1.पहलवानों ने दिया सरकार को अल्टीमेटम
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने कहा, "हम एशियन गेम्स (Asian Games) तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा." वहीं बजरंग पुनिया ने कहा है कि 15 जून के बाद फिर धरने पर बैठेंगे पहलवान
2. ब्रिटेन के पूर्व पीएम जॉनसन के बहाने कांग्रेस का मोदी पर तंज
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने बगैर नाम लिए पीएम मोदी (PM Modi) पर तंज कसा है. कांग्रेस का कहना है कि पीएम बोरिस जॉनसन ने संसद में झूठ बोला इसलिए इस्तीफा देकर राजनीति छोड़ दी, कुछ और भी प्रधानमंत्री हैं जो संसद और देश के सामने सच नहीं बोलते.
Congress: 'कुछ प्रधानमंत्री हैं जो सच नहीं बोलते', जॉनसन के बहाने कांग्रेस का पीएम पर तंज
3. निकाय चुनाव से पहले हत्या को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में निकाय चुनाव (Civic Election) को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस कड़ी में कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने मुर्शिदाबाद में अपने एक साथी हत्या को लेकर चुनाव कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं बीजेपी ने केन्द्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की मांग की.
4. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मजबूरी नहीं, बोले दुष्यंत
बीजेपी से तकरार की अटकलों पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) दुष्यंत चौटाला ( Dushyant Chautala) ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि दोनों पार्टियां गठबंधन में अगला विधानसभा और संसदीय चुनाव लड़ने को तैयार हैं. अगर दोनों पक्षों के बीच कोई कड़वाहट उभरती है, तो हम खुशी-खुशी अलग हो जाएंगे.
5. 'बिपरजोय' को देखते हुए NDRF की टीम ने संभाला मोर्चा
चक्रवाती तूफान बिपरजोय (Biparjoy ) के खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ ने कमर कस ली है. तूफान के आने से पहले एनडीआरएफ (NDRF) की टीमों को वडोदरा के जारोड गांव के पास समुद्र तट पर तैनात किया गया. इसमें 6 बटालियन की 3 टीमों को एहतियात के तौर पर तैनात किया है.
6. मणिपुर में निकाली गई शांति रैली
मणिपुर (Manipur) की यूनिवर्सल फ्रेंडशिप ऑर्गनाइजेशन (Universal Friendship Organization) के सदस्यों ने मणिपुर में शांति रैली निकाली. दरअसल केन्द्र सरकार ने राज्यपाल की अध्यक्षता में राज्य में शांति स्थापित करने के लिए इस समिति का गठन किया है.
7. बोर्ड टॉपर्स को राज्य सरकार ने दिया खास तोहफा
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बोर्ड एग्जाम के टॅापर को हेलीकॉप्टर की सैर कराई गई है. इसमें विशेष पिछड़ी जनजाति के 88 बच्चे शामिल हैं. ये योजना राज्य सरकार ने रिजल्ट से पहले घोषणा की थी.
8. अब घर जाना चाहता हूं', राजीव गांधी के हत्यारे ने लिखा पत्र
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्या का दोषी पाए गए श्रीलंका के नागरिक एमटी संथन ने केन्द्र सरकार को खत लिखकर घर जाने देने की अपील की है. सुप्रीम कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा काट रहे संथन को रिहा कर दिया था लेकिन वो स्पेशल कैंप में रह रहा है.
9. रणबीर कपूर की 'एनिमल' का टीजर होगा रिलीज
एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' (Animal) के टीजर रिलीज की घोषणा मेकर्स ने कर दी गई है. फिल्म का टीजर 11 जून 2023 को सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर रिलीज की जाएगी.
10. वेस्टइंडीज और अमेरिका में ही होगा 2024 टी-20 वर्ल्ड कप
अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अहम अपडेट सामने आ रहा है, जहां इस टूर्नामेंट के वेस्टइंडीज और अमेरिका से कहीं और शिफ्ट होने पर ICC ने अपना बयान जारी किया है. आईसीसी ने यह कंफर्म कर दिया है कि यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में ही होगा.