दिल्ली में 'बीटिंग द रिट्रीट' (Beating The Retreat) सेरेमनी का भव्य आयोजन हुआ, जहां ड्रोन शो की रोशनी से विजय चौक जगमगा उठा. वहीं nd Vs NZ के बीच दूसरी T-20 मैच लखनऊ में आज खेला जाएगा. देखें TOP 10
1- दिल्ली में 'बीटिंग द रिट्रीट' सेरेमनी का आयोजन, ड्रोन शो की रोशनी से जगमगाया विजय चौक
दिल्ली में 'बीटिंग द रिट्रीट' (Beating The Retreat) सेरेमनी का आयोजन, जहां तीनों सेनाएं शास्त्रीय धुन बजा रही हैं और ड्रोन शो की रोशनी से जगमगाया विजय चौक
2- BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच PM मोदी बोले- खाई पैदा करने की हो रही कोशिश
BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद (BBC documentary controversy) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. पीएम मोदी ने देशवासियों को सचेत रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि देश में लोगों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश की जा रही है.
3- राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराकर (Tiranga At Lal Chowk) रचा इतिहास
राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने रविवार को श्रीनगर (Srinagar) के ऐतिहासिक लाल चौक (Lal Chowk) पर तिरंगा (Tiranga) फहराया. इस दौरान राहुल के साथ बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.
4- शिवपाल को मिला डिंपल को जिताने का इनाम, बनाए गए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. इस कार्यकारिणी में अखिलेश यादव ने सपा नेता और अपने चाचा शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है.
5- ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को ASI ने मारी गोली, हालत नाजुक
ओडिशा (Odisha) के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास (Naba Kisore Das) को ASI गोपाल कृष्ण दास (Gopal Krishna Das) ने गोली मार दी. रविवार को ओडिशा के ब्रज राजनगर (Brijrajnagar) में हुई इस घटना में स्वास्थ्य मंत्री नाबा बुरी तरह घायल हो गए.
यहां पढ़ें: Odisha: जानें कौन हैं मंत्री नब किशोर दास जिनपर जानलेवा हमला हुआ?
6- दो संदिग्धों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, दीवारों पर खालिस्तानी संदेश लिखने का आरोप
राजधानी दिल्ली में खालिस्तानी (Khalistani) संदेश लिखने वाले दो संदिग्धों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के सदस्य बताए जा रहे हैं.
7- लखनऊ एयरपोर्ट पर Air Asia के विमान से टकराया पक्षी, टेकऑफ करते वक्त हुआ हादसा
यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया है. लखनऊ से कोलकाता जा रही 'एयर एशिया' की फ्लाइट पक्षी से टकरा (bird hit Air Asia flight) गया.
8- कंगाल पाकिस्तान का निकला दिवाला, पेट्रोल-डीजल के दाम में भयंकर बढ़ोतरी
पड़ोसी देश पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली के बीच सरकार ने आम लोगों पर एक और बड़ा बोझ ढाल दिया है. पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल (Pakistan Petrol-diesl Price Hike) की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
9- Alia-Katrina, Zoya Akhtar के घर के बाहर आईं नजर, पहली बार एक साथ 'Jee Le Zaraa' आएंगी नजर
जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जी ले जरा' में एक साथ कैटरीना, आलिया और प्रियंका नजर आने वाली है. अब जोया के घर के बाहर आलिया और कैटरीना को स्पॉट किया गया है.
10- Ind Vs NZ: दूसरी T-20 मैच आज, सीरीज बराबरी करने उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरे मैच लखनऊ में खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी.
यहां भी क्लिक करें: Air Asia: लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान से टकराया पक्षी, टेकऑफ करते वक्त हुआ हादसा