1. एनी एनरॉक्स को साहित्य का नोबेल पुरस्कार
2022 के लिए साहित्य के नोबेल का एलान कर दिया गया है. इस साल का नोबेल फ्रेंच लेखिका एनी अर्नो (Annie Ernaux) को दिया गया है. नोबेल कमेटी ने कहा कि एनी लेखन की मुक्ति शक्ति में विश्वास करती हैं. उनका काम तुलना से परे है और सादा भाषा में लिखा साफ-सुथरा साहित्य है.
2. Thailand: चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग
थाईलैंड में नोंग बुआ लाम्फू शहर के चाइल्ड केयर सेंटर में हमलावरों ने फायरिंग (firing) की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में 30 से ज्यादा (killed) लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. खबर है कि हमलावर एक पूर्व पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल है.
3. वंदे भारत ट्रेन गुजरात में भैसों के झुंड से टकराई
मुंबई से गुजरात के गांधीनगर जा रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के साथ गुरुवार को एक दुर्घटना पेश आई. ट्रेन वातवा और मणिनगर स्टेशन के बीच भैंसों के झुंड से टकरा गई. दुर्घटना के बाद कुछ भैसों की मौत हो गई तो ट्रेन के इंजन का कुछ हिस्सा टूट गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को तीसरी वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च किया था.
4. दुर्ग: बच्चा चोरी के शक में 3 साधुओं को बेरहमी से पीटा
छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg, chhattisgarh) में तीन साधुओं की पिटाई का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा कि बच्चा चोरी की अफवाह (child theft rumor) में इन साधुओं को बुरी तरह से पीटा गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ने के बाद भीड़ ने तीन साधुओं को पीटा है.
5. बिजली घोटाले का पैसा केजरीवाल तक पहुंचा: BJP
दिल्ली के एलजी वीके सेक्सेना की ओर से बिजली सब्सिडी (electricity subsidy) मामले की जांच के आदेश दिए जाने के बाद BJP ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी ने घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा है कि कमीशन का पैसा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंचा है.
6. मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. गुरुवार को गुरुग्राम मेदांता अस्पताल ने उनका ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जिसमें डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है और वह अभी भी आईसीयू में जीवन रक्षक दवाओं पर हैं.
7. पंजाब: एक करोड़ की घूस लेने के मामले में IG गिरफ्तार
पंजाब में एडिशनल IG को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने की है. AIG आशीष कपूर पर घूस मांगने के आरोप में केस दर्ज है. आशीष कपूर ने 2018 में जालसाजी और धोखाधड़ी के केस में दो महिलाओं की राहत देने के बदले एक करोड़ रुपया चेक साइन करवाकर बैंक से निकलवा लिया था.
8. नागपुर: RSS दफ्तर घेरने की कोशिश, धारा 144 लागू
नागपुर में RSS के मुख्यालय को घेरने की कोशिश की गई है. भारत मुक्ति मोर्चा संगठन की ओर से यह घेराव किया गया था. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. भारत मुक्ति मोर्चा संगठन का कहना है कि RSS की विचारधार भारतीय संविधान के अनुरूप नहीं है.
9. यति नरसिंहानंद को 3 दिन के लिए किया नजरबंद
हिन्दू समाज को जागरूक करने के लिए गाजियाबाद से मेरठ तक होने वाली पदयात्रा को रोक दिया गया है. अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को 3 दिन के लिए नजरबंद कर दिया है. महंत यति का आरोप है कि उनको जेल में सड़ाने की धमकी दी गई है.
10. मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला दरभंगा से गिरफ्तार
उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी बिहार के दरभंगा जिले से हुई है. गिरफ्तार युवक राकेश कुमार मिश्रा को मुंबई पुलिस ने दरभंगा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. पुलिस युवक को अपने साथ लेकर मुंबई निकल गई.