आपने शायद ही कभी टूटते हुए तारों की तस्वीरें और वीडियोज देखें होंगे. लेकिन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों और वीडियोज की एक सीरीज शेयर की है जो गहरे अंतरिक्ष के अनदेखे और अविश्वसनीय नजारे दिखा रही है.
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर किए गए ये फोटोज एक तारे के सुपरनोवा अवशेष को दिखाते हैं जिसमें विस्फोट हुआ है और वह कांच की तरह बिखर गया है.
अंतरिक्ष एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की इन तस्वीरों और वीडियो के कैप्शन में लिखा है- सुपरनोवा अवशेष कैसिओपिया ए (कैस ए) का नीयर-इन्फ्रारेड व्यू इन वेवलैंथ्स पर पहले से पहुंच योग्य रिज़ॉल्यूशन पर एक बहुत ही जोरदार विस्फोट को दिखा रहा है. यह हाई-रिज़ॉल्यूशन लुक विस्फोट से पहले तारे द्वारा गैस शेड में गिरने वाले मैटेरियल की खुलती शेल्स के डीटेल्स को भी दिखा रहा है.