Cash for Query Case: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट 4 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में पेश की जाएगी. लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित कार्य सूची के अनुसार आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे. बता दें कि महुआ मोइत्रा पर सवाल पूछने के बदले पैसे लेने का आरोप है.
समिति ने 9 नवंबर को एक बैठक में महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट स्वीकारी थी. समिति के छह सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया था. वहीं विपक्षी दलों से संबंधित समिति के चार सदस्यों ने असहमति नोट प्रस्तुत किए.
बता दें कि अगर सदन इस रिपोर्ट को अनुमोदित कर देता है तो महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म हो जाएगी. संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और 22 दिसंबर तक चलेगा.
Bidhuri Case: दानिश अली ने ओम बिरला को लिखा पत्र, कहा- 'मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश'