Elgar Parishad Case: बॉम्बे हाईकोर्ट ने एल्गार परिषद मामले में गिरफ्तार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को मंगलवार को जमानत दे दी. जस्टिस ए एस गडकरी के नेतृत्व वाली खंडपीठ ने कहा कि जमानत का आग्रह करने वाली नवलखा की याचिका को 'स्वीकार' किया जाता है. हालांकि एनआईए ने कोर्ट से छह हफ्ते की अवधि के लिए आदेश के कार्यान्वयन पर रोक लगाने का आग्रह किया, ताकि वह सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सके. इस पर पीठ ने आदेश पर तीन सप्ताह के लिए रोक लगा दी.
बता दें कि अगस्त 2018 में गिरफ्तार किए गए नवलखा को पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने घर में नजरबंद करने की अनुमति दी थी. वह फिलहाल नवी मुंबई में हैं. हाईकोर्ट ने नवलखा को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी. वह इस मामले में जमानत पाने वाला सातवें आरोपी हैं.
राहुल गांधी की 'मिमिक्री' रिकॉर्डिंग पर भड़की BJP, TMC सांसद को भी घेरा