चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर अहम जानकारी देते हुए 12 अप्रैल 2019 से 24 जनवरी 2024 तक के टॉप डोनर्स और रिसीवर्स का डेटा पब्लिक किया है. और इस लिस्ट में जो नाम टॉप पर है उसने सभी को चौंका दिया है.
लिस्ट के मुताबिक, 1,368 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदने वाली Future Gaming and Hotel Services Private Limited टॉप डोनर रही है. इस कंपनी के मालिक सैंटियागो मार्टिन हैं जिन्हें 'लॉटरी किंग' के नाम से भी जाना जाता है. लॉटरी बिज़नेस के लिए पहचानी जाने वाली इस कंपनी का दावा है की वह हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर, एजुकेशन और रियल एस्टेट में काम करती है.
पहले इस कंपनी को Martin Lottery Agencies के नाम से जाना जाता था, और वह पिछले 10-15 सालों से कई राज्यों की पुलिस, ED और IT के रडार पर रही है.
चुनाव आयोग ने दी जानकारी
ये रिपोर्ट भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से 14 मार्च, 2024 को जारी आंकड़ों पर आधारित है. जिसमें 12 अप्रैल 2019 से 24 जनवरी 2024 के बीच की अवधि के आंकड़ों की जानकारी दी गई थी.
Electoral Bonds: किसने खरीदे इलेक्टोरल बॉन्ड और पार्टियों को कितना मिला चंदा ? देखिए