Electoral Bond: इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 1200 करोड़ का चुनावी चंदा देने वालों की लिस्ट दूसरे नंबर की कंपनी मेघा इंजीनियरिंग पर सीबीआई ने केस दर्ज किया है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कंपनी के अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है.
बता दें कि इस कंपनी ने 966 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे थे. जिसमें कंपनी ने अकेले बीजेपी को लगभग 586 करोड़ रुपये की सबसे अधिक राशि का दान की.
बीजेपी के अलावा BRS को 195 करोड़ रुपये, DMK को 85 करोड़ रुपये और YRSCP को 37 करोड़ रुपये, TDP को कंपनी से करीब 25 करोड़ रुपये और कांग्रेस को 17 करोड़ रुपये का दान दिया.