Eid ul-Fitr 2022: दिल्ली (delhi) समेत देश भर में चांद दिखने के बाद मुस्लिम (Muslim) समुदाय के लोग ईद (Eid) का त्योहार मना रहे हैं. मंगलवार को रमजान के पवित्र महीने का आखिरी दिन है. ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर पूरे देश की मस्जिदों में लोग सुबह-सुबह ही बड़ी संख्या में नमाज अदा करने पहुंचे. दिल्ली के जामा मस्जिद (JAMA Masjid) में भी ऐसा ही नजारा दिखा. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद (EidMubarak) दी. वहीं कुछ ऐसा ही नजारा जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के जयपुर में भी देखने को मिला. यहां के ईदगाह में लोगों की भारी भीड़ नमाज़ अदा करने पहुंची. दूसरी तरफ कोलकाता में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बारिश के बीच रमजान महीने के आखिरी नमाज को अदा किया.
देखें...देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएगा. मैं सभी देशवासियों को अच्छे स्वास्थ्य और संपन्नता की प्रार्थना करता हूं.
वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ईद मुबारक! यह पावन पर्व प्रेम की भावना का संचार करे, और हम सभी को भाईचारे और सद्भाव के बंधन में बांधे.
ये भी पढ़ें: जोधपुर में आधी रात को दो समुदायों में भारी बवाल, झड़प में SHO समेत कई घायल