Eid-Al-Adha: 2023: देशभर में बकरीद (BakraEid) के चांद का दीदार सोमवार को हुआ. इसके साथ ही भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित एशियाई मुल्कों में ईद उ अजहा का पर्व 29 जून को मनाया जाएगा. चांद देखे जाने का ऐलान लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने की. हालांकि बारिश और खराब मौसम के करण कम ही जगहों पर चांद का दीदार किया जा सका.
इस साल बकरीद 29 जून को मनाया जाना है
इस्लामिक चांद कैलेंडर के मुताबिक जु-अल-हज्जा या धुल हिज्जा महीना 12वां महीना होता है. इस महीने की 10 तारीख को बकरीद का पर्व मनाया जाता है. इस साल बकरीद 29 जून को मनाया जाना है. बता दें कि दुनियाभर के मुसलमान इसे पूरे उल्लास के साथ मनाते हैं. तीन दिन चलने वाले त्योहार में मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी हैसियत के हिसाब से पशुओं की कुर्बानी देते हैं. गौरलतब है कि इसी महीने हज के लिए मुसलमान मक्का-मदीना का सफर भी करते हैं.