ड्रग केस के बाद चर्चा में आए NCP नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) पर ED ने बड़ी कार्रवाई की है. ED के अधिकारी आज यानी बुधवार सुबह नवाब मलिक के घर पहुंचे थे. पूछताछ के बाद ED की टीम उन्हें अपने दफ्तर ले गई, और वहां पूछताछ जारी है. प्रवर्थन निदेशालय ने नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. खबर है कि हवाला मामले में ईडी द्वारा जुटाए गए सबूतों में मलिक का नाम सबसे पहले आया था. नवाब मलिक को डिटेन या अरेस्ट नहीं किया गया है. उन्हें समन भेजा गया था.
यह भी पढ़ें: ED ने की नवाब मलिक से पूछताछ, संजय राउत और सुप्रिया सुले केंद्र सरकार भड़के
बता दें साल 2021, नवंबर में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आरोप लगाए थे कि मलिक ने दाऊद इब्राहिम से जमीनें खरीदी हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया था की प्रॉपर्टी मुंबई धमाके में शामिल रहे आरोपियों की हैं.
वहीं NCP चीफ शरद पवार ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. पवार ने कहा कि नवाब मलिक लगातार केंद्र सरकार और ED के खिलाफ बोलते हैं, इसलिए उन पर कार्रवाई की गई है. शरद पवार ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है.