Delhi Earthquake: दिल्ली-NCR में गुरुवार दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई. आलम ये था कि कुछ सेकेंडों तक दिल्ली-NCR की धरती हिलती रही और लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए.
कहां था भूकंप का केंद्र?
खबरों की मानें तो भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद था. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई शहरों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर आए इस भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई.
भूकंप से लोगों में दहशत
झटके का अहसास होते ही लोग घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े. ऑफिसों में काम कर रहे लोग भी कामकाज छोड़कर इमारतों से बाहर निकल आए. गनीमत ये रही कि भूकंप में किसी जान-माल के नुकसान की सूचना फिलहाल नहीं मिली है.
और किन जगहों पर महसूस हुए झटके?
जम्मू कश्मीर के पुंछ, पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद और अफगानिस्तान के भी कई शहरों में भुकंप के झटके महसूस किए गए. कई जगहों से लोगों ने भूकंप के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- लक्षद्वीप और अयोध्या के लिए जल्द फ्लाइट्स शुरू करेगी यह एयरलाइन, CEO ने दी जानकारी