दिल्ली-NCR समेत मंगलवार रात पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटकों के बीच राजधानी के शकरपुर इलाके में एक बिल्डिंग के झूकने की खबर आई. भूकंप के दहशत के बीच तेजी से ये खबर फैल गई...आनन-फानन में लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को कॉल कर दिया फिर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. लेकिन फिर पता चला कि ये खबर गलत है, बिल्डिंग में कोई झुकाव नहीं हुआ था...बल्कि बिल्डिंग की बनावट पहले से ही ऐसी थी...जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.