Dwarka Ramleela: द्वारका की रामलीला में पहुंचे पीएम मोदी ने देशवासियों को 10 संकल्प दिलाए हैं. इसमें आने वाली पीढ़ियों को कई संदेश देने से लेकर अगली रामनवमी अयोध्या के श्रीराम मंदिर में मनाने तक की बातें शामिल हैं.
पीएम मोदी ने निम्न संकल्पों को दिलाया है-
- आने वाली पीढ़ियों का ध्यान रखते हुए ज्यादा से ज्यादा पानी बचाएं.
- ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल लेन-देन के लिए प्रेरित करें.
- अपने गांव और शहर को स्वच्छता में सबसे आगे ले जाएं.
- ज्यादा से ज्यादा वोकल फॉर लोकल को फॉलो करें. मेन इन इंडिया के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करें.
- क्वॉलिटी पर काम करें और अच्छी क्वॉलिटी वाले प्रोडक्ट बनाएं. खराब क्वॉलिटी की वजह से देश के सम्मान में कमी नहीं आनी चाहिए.
- पहले पूरे देश का भ्रमण करें, अपने देश को जानें. इसके बाद समय मिले तो विदेश के लिए सोचें.
- नेचुरल फार्मिंग या प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें.
- सुपरफूड मिलेट्स को अपने रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करें.
- व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए योग, फिटनेस को प्राथमिकता दें.
- कम-से-कम एक गरीब परिवार का सदस्य बनकर उसका सामाजिक और आर्थिक स्तर बढ़ाएंगे.
इसके साथ ही पीएम ने संबोधित करते हुए कहा, 'ये पर्व अन्याय पर न्याय की विजय पर्व है...ये अत्याचारी रावण पर भगवान श्री राम के विजय का पर्व है. हम इसी भावना के साथ हर वर्ष रावण दहन करते हैं. ये पर्व हमारे लिए संकल्पों का पर्व है, अपने संकल्पों को दोहराने का पर्व है. इस बार हम विजयादशमी तब मना रहे हैं, जब चंद्रमा पर हमारी विजय को 2 महीने पूरे हुए हैं. विजयादशमी पर शस्त्र पूजा का भी विधान है. भारत की धरती पर शस्त्रों की पूजा किसी भूमि पर आधिपत्य नहीं, बल्कि उसकी रक्षा के लिए की जाती है.'