Durga Puja 2022 : 26 सितंबर से मां दुर्गा (Maa Durga) की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि (Navaraatri) शुरू हो जाएगा. इस साल पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दुर्गा पूजा (Durga Puja) की 11 दिन तक धूम रहने वाली है. इसको लेकर प्रदेश में खास तैयारियां की गई हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने तो अभी से दुर्गा पंडालों का उद्घाटन करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उन्होंने ने गुरुवार को कई दुर्गा पंडालों का उद्घाटन किया.
इसे भी पढ़ें: UP Heavy Rain: यूपी में बारिश और बाढ़ से हाहाकार, 24 घंटे में 12 से ज्यादा लोगों की मौत
साल्ट लेक (Salt Lake) के एफडी ब्लॉक में ममता ने जिस पंडाल का उद्घाटन किया, उसे उत्तरी अमेरिका (North America) के एक आदिवासी गांव की थीम पर बनाया गया है. इस मौके पर एफडी ब्लॉक दुर्गा पूजा के अयोजक ने कहा कि चूंकि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री काफी व्यस्त रहेंगी, इसलिए इस पंडाल का जल्द उद्घाटन कराया गया है. उन्होंने कहा कि उद्घाटन होने के बावजूद लोगों को यहां आने की अनुमति नहीं होगी. हम 26 सितंबर से लोगों का स्वागत करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Kanpur News: अब खूंखार पिटबुल ने गाय पर किया हमला, रॉड से मार खाकर भी नहीं छोड़ा, वायरल हुआ Video
इसके अलावा ममता ने श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल का भी उद्घाटन किया. श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने इस बार सेंट पीटर्स बेसिलिका ऑफ वेटिकन सिटी (St. Peter's Basilica of Vatican City) की थीम पर पंडाल बनाया है. इस दौरान पूजा समिति के संरक्षक और ममता सरकार में मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि आम आदमी और छात्र किताबों में रोम के वेटिकन सिटी के बारे में पढ़ते हैं. महज कुछ लकी लोग होते हैं, जिन्हें विदेश जाने का मौका मिलता है. ऐसे में हमने इस बार वेटिकन सिटी की थीम पर पंडाल बनाने का फैसला किया.