Durga Puja 2023: देवी दुर्गा के हाथ में भारत का नक्शा. उनके बगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मूर्तियां रखी गई हैं. कोलकाता के कांकुरगाछी में चुनाव बाद राजनीतिक हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के दादा बिस्वजीत सरकार ने इस पूजा का आयोजन किया है. रविवार को उनकी पूजा का उद्घाटन विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया.
पूजा मंडप के अंदर डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित केंद्र सरकार की कई योजनाओं का भी विज्ञापन हैं. लेकिन कांकुड़गाछी की दुर्गा पूजा की थीम ही कुछ ऐसी है.जिसको लेकर सियासत तेज हो गया है.
हालांकि, पूजा के उद्घाटन के बाद मंडप में खड़े होकर शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि अभिजीत ने पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए 2021 में यह पूजा शुरू की थी. उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई दादा विश्वजीत अपने भाई की स्मृति को बनाए रखने के लिए सीमित साधनों के साथ यह पूजा कर रहे हैं.
विवाद पर बिस्वजीत सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होने कहा , "बीजेपी का समर्थन करने की वजह से मेरे भाई को मार दिया गया. तो अभिजीत की पूजा में राजनीति कैसे नहीं होगी!"
Durga Puja 2023: अयोध्या से पहले कोलकाता में बना भव्य राम मंदिर, अमित शाह ने किया उद्घाटन- देखिए