Kolkata Puja Pandal: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में इस वक्त हर तरफ दुर्गा पूजा की धूम है. आज दुर्गा अष्टमी के खास मौके पर लाखों लोग पंडालों में देवी दुर्गा का दर्शन करने और कलाकृतियां देखने के लिए उमड़ पड़े. पंडालों के बाहर दर्शन करने के लिए लंबी कतारें देखी गईं. कोलकाता के मैडॉक्स स्क्वायर से दुर्गा अष्टमी की बेहद खास तस्वीरे आई हैं. इन दृश्यों को देखकर आपको भी यह महसूस होने लगेगा कि आप कोलकाता में हैं.
ढोल-नगाड़े और घंटियों की आवाज के बीच कोलकाता में लोग भक्ति में सराबोर दिखे. भव्य आरती ने लोगों का मन मोह लिया. शंख की मधुर आवाज से लोग प्रसन्न हो उठे.
कोलकाता के मैडॉक्स स्क्वायर से आई तस्वीरों में यह साफ दिखता है कि महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी मां दुर्गा की भक्ति के रंग में रंगे हुए हैं. दीये, कैंडल और धूप लिए लोग दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.
Durga Puja: मां दुर्गा की भक्ति में लीन दिखे अमेरिकी राजदूत, देखिए Video