सितंबर के महीने में दिल्ली में होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन की वजह से दिल्ली के कुछ स्कूल कॉलेजों पर असर पड़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ स्कूलों और कॉलेजों को ऑनलाइन मोड पर स्विच करने या बंद रहने की सलाह दी जा सकती है.
ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार 8 सितंबर को छुट्टी घोषित कर सकती है. वहीं स्कूल और कार्यालय को बंद रहने के भी आदेश दिए जा सकते हैं.
आपको बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन की वजह से कुछ कार्यालयों को 8 से 11 सितंबर के बीच घर से काम करने के लिए कहा जा सकता है.रिपोर्ट के मुताबिक हजारों लोग G20 मीटिंग का हिस्सा होने के लिए दिल्ली में आएंगे. जिसको देखते हुए सरकार की तरफ से ये कदम उठाए जा रहे हैं.
ये भी देखें: हिमाचल-उत्तराखंड में जारी रहेगा बारिश का कहर! जानें अपने शहर के मौसम का हाल