दिल्ली में घने कोहरे का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा है और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही हैं तो कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई पैसेंजर्स, ट्रेनों के देरी से चलने के कारण काफी परेशानियों में नजर आए. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में एक पैसेंजर नरेंद्र ने कहा कि, हमारी ट्रेन बहुत लेट है... हमने भोपाल एक्सप्रेस को रात 8.30 बजे के लिए बुक किया था फिर इसे सुबह 3 बजे के लिए रि-शेड्यूल किया गया और जब हम सुबह 3 बजे स्टेशन पहुंचे, तो हमें पता चला कि ट्रेन नहीं चल रही है... हम लगातार इंतज़ार कर रहे हैं..."
दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड से फौरी तौर पर कोई राहत नहीं मिलने वाली जिसका अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.. कोहरे के साथ ही दिल्ली में साथ सर्द हवाएं भी चल रही हैं. घने कोहरे का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. वहीं सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी को हल्का कोहरा रहने का अनुमान है. IMD ने न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Delhi Weather: दिल्ली में सर्दी का सितम जारी, जानें कब मिलेगी राहत?