DSSSB Jobs 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने कुछ पदों के लिए वैकेंसी निकली है. ये वैकेंसी सेक्शन ऑफिसर, हॉर्टिकल्चर के पदों पर निकाली है. बता दें कि डीएसएसएसबी ने इन पदों पर केवल नोटिस रिलीज किया है लेकिन एप्लीकेशन लिंक एक्टिव 9 जनवरी 2024 को होगा.
उम्मीदवार 9 जनवरी 2024 से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं और इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 7 फरवरी 2024 है. जानकारी के मुताबिक इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन होगा. योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in.पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana के सीएम खट्टर ने की समीक्षा बैठक, परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर दिया ज़ोर
जारी नोटिस के मुताबिक, सेक्शन ऑफिसर और हॉर्टिकल्चर के 108 पद पर भर्ती होगी. जिसमें 89 पद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन दिल्ली के हैं और अन्य 19 पद नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल के हैं.इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर या साइंस में (बॉटनी विषय के साथ) किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री हो. इसके अलावा संबंधित फील्ड में एक्सपीरियंस होना चाहिए. बात अगर एज लिमिट की करें तो उम्मीदवार की एज 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा. महिला कैंडिडेट्स, एससी, एसटी, पीएच और एक्स-सर्विसमैन को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. सेलेक्शन के लिए दो चरण में पेपर होगा. बात सैलरी की करें तो सेलेक्शन होने के बाद उम्मीदवार को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी.