Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए डीआरडीओ की रोबोटिक्स मशीन टीम सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंची. 12 नवंबर को उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था. इस दौरान 41 मजदूर अंदर फंस गए. जिन्हेंने लगातार आठ दिनों से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू का काम किया जा रहा है.
इससे पहले पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीएम से फोन कर मामले की जानकारी ली और केंद्र सरकार की ओर से मदद का भरोसा दिया. वहीं, पीएमओ ने रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े सभी विभागों से सोमवार शाम तक रेस्क्यू के काम को लेकर रिपोर्ट मांगी है. पीएम मोदी से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी टनल स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा करने में दो से ढाई दिन का वक्त लग सकता है.