देश में एक सीक्रेट मिसाइल का टेस्ट हुआ है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि DRDO ने पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली एक घातक मिसाइल तैयार की है. इसी साल फरवरी महीने में डीआरडीओ ने इसका गुप्त परीक्षण किया था. ये मिसाइल 402 किलोमीटर दूर लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद सकती है.इसके रेंज को 500 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है. इसने परीक्षण के दौरान हर मिशन को पूरा किया. इसका नाम एसएलसीएम यानि सबमरीन लांच क्रूज मिसाइल भी कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: Telangana News: तेलंगाना में स्टेडियम की छत गिरने से 3 लोगों की मौत, 10 घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मिसाइल के दो वेरियंट हैं.एक जमीन पर हमला करने वाला, तो वहीं दूसरा एन्टी शिप मिसाइल. ये दुश्मन की पकड़ में भी नहीं आता है. वहीं इसका निशाना भी अचूक है.