भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने शुक्रवार को ओडिशा तट के पास हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्सट्रेटर व्हीकल (Hypersonic Technology Demonstrator Vehicle - HSTDV) का परीक्षण किया. बता दें कि डीआरडीओ ने मानव रहित स्क्रैमजेट का हाइपरसोनिक स्पीड फ्लाइट का सफल परीक्षण साल 2020 में किया था.
ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: कश्मीर में राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' से हटाई गई सुरक्षा : कांग्रेस
पिछली बार एचएसटीडीवी का परीक्षण 20 सेकंड से भी कम समय का था. हालांकि, फिलहाल इस दौरान इसकी गति करीब 7500 किमी प्रति घंटा थी. अगर इसमें पारंपरिक या परमाणु हथियार लगाकर दागते हैं, तो दुश्मन देश पर कुछ ही देर में हमला हो जाए. इस यान के जरिए बम गिरा सकते हैं या फिर इसे ही बम बनाकर दुश्मन के अड्डे पर गिरा सकते हैं. क्योंकि इसकी गति बेहद घातक होती है.
ये भी पढ़ें-पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री Mike Pompeo की Sushma Swaraj पर टिप्पणी, पाक डिप्लोमेट ने दिया करारा जवाब