अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अमृतसर के श्री दरबार साहिब में योग करना अर्चना मकवाना नाम की लड़की को भारी पड़ा है. दरअसल, अर्चना के खिलाफ बेअदबी के मामले में शिकायात दर्ज करवाई गई है.
यह शिकायत एसजीपीसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एसजीपीसी के तीन कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की गई है. एसजीपीसी गोल्ड टेम्पल सुरक्षा में तैनात मंदिर की निजी सुरक्षा व्यवस्था है.
क्या है पूरा मामला
21 जून को अवॉर्ड लेने दिल्ली आईं अर्चना मकवाना अमृतसर में माथा टेकने आई थीं. इस दौरान उन्होंने अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब की शोभायात्रा में आसन (योग) करके इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की.
इसके बाद फोटो वायरल होने पर एसजीपीसी की ओर से नोटिस लिया गया और सिख भावनाओं और गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई. हालांकि, अर्चना ने इंस्टाग्राम से फोटो हटाकर माफी मांग ली है.