कुत्ते इंसान के सबसे अच्छा दोस्त (dog man's best friend) समझे जाते है...उसके कई कारनामे भी कई बार सुने-सुनाए जााते हैं लेकिन क्या आपको कभी किसी कुत्ते को डिग्री (dog degree) लेते हुए देखा है वो भी बैचलर ऑफ साइंस इन एजुकेशन (Bachelor of Science in Education) की...चौंकिए नहीं अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ है.
यहां के न्यूजर्सी में छह साल के लैब्राडोर-गोल्डन रिट्रीवर नस्ल (Labrador-Golden Retriever Breed) के कुत्ते को मानद डिप्लोमा (honorary diploma) की उपाधि दी गई है. कुत्ते का नाम जस्टिन (Justin) है. दरअसल जस्टिन की मालकिन ग्रेस मारयानी (grace maryani) भी इसी कॉलेज से पढ़ीं.
उन्हें विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ साइंस इन एजुकेशन की डिग्री से नवाजा गया. उनके साथ ही उनके कुत्ते को डिप्लामा दिया गया, क्योंकि यह कुत्ता हर समय उनके साथ रहता था. दरअसल, मारियानी व्हीलचेयर से चलती हैं, तो उनकी मदद के लिए जस्टिन हर पल उनके साथ साए की तरह रहता है. जैसे ही जस्टिन को ये डिग्री मिली हॉल तालियों से गूंज उठा.