Viral Video: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मीरगंज एसडीएम उदित पंवार के चैंबर में मुर्गा बना हुआ है. आरोप है कि एसडीएम साहब फरियादी से नाराज हो गए और उन्होंने उसे मुर्गा बना दिया.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एसडीएम उदित पंवार अपनी चेयर पर बैठे हुए हैं और युवक मुर्गा बना हुआ है. इस दौरान दफ्तर में कुछ अन्य ग्रामीण भी खड़े नजर आ रहे हैं.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रारंभिक जांच में डीएम ने SDM को पद से हटा दिया है और जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. डीएम के कहना है कि प्रारंभिक जांच में लापरवाही नजर आ रही है.
यहां भी क्लिक करें: UP Crime: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी को उम्रकैद, प्रेमी को भी सजा
पीड़ित शख्स का आरोप है कि वो अपने गांव में श्मशान भूमि की मांग को लेकर कुछ ग्रामीणों के साथ एसडीएम साहब के पास शिकायत लेकर गया था. इसी दौरान किसी बात से नाराज होकर एसडीएम साहब ने उसे मुर्गा बना दिया.
वहीं, मामले पर एसडीएम उदित पंवार का कहना है कि उनके ऊपर लग रहे आरोप गलत हैं. युवक खुद ही उनके दफ्तर में आकर मुर्गा बन गया. इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जबकि उन्होंने फरियादी की पूरी बात सुनी और कार्रवाई करने की बात भी कही थी.