DGCA Director Suspended: सरकार ने नागर विमान महानिदेशालय (डीजीसीए) के डायरेक्टर कैप्टन अनिल गिल के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
मंत्रालय का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति रही है. मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि ''ऐसे किसी भी मामले में कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.''
दरअसल, सरकार ने ऐसे समय ये कार्रवाई की जब हाल ही में डीजीसीए ने रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई और ईडी को ट्रांसफर करने की मांग की थी