भारत में कई कथावाचक हैं जिनका बहुत सारा कंटेंट आजकल सोशल मीडिया वायरल होता रहता है. इन कथावाचकों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं जिनके कई भक्त या कहें की उनमे आस्था रखने वाले लोग हैं.
ऐसी ही प्रसिद्ध कथा वाचक हैं 'देवी चित्रलेखा'. इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार, वह आध्यात्मिक गुरु भी हैं। देवी चित्रलेखा की सोशल मीडिया पर बहुत फैन फॉलोइंग है. इनके इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
'देवी चित्रलेखा' को लेकर एक चर्चा अक्सर चलती रहती है कि उन्होंने मुस्लिम लड़के साथ शादी की है. अब कथावाचक चित्रलेखा ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है.एक इंटरव्यू में देवी चित्रलेखा से पूछा गया, 'कई लोगों का कहना है कि आपने मुस्लिम से शादी की है। इस बात में कितनी वास्तविकता है?'
वही इस सवाल पर देवी चित्रलेखा ने कहा, 'ना मैंने उस वक़्त इसका कोई विरोध किया था और ना अब करूंगी. जो लोग सत्य जानते हैं उन्हें पता है कि वे ब्राह्मण परिवार से हैं तथा उनका नाम माधव तिवारी है. मैं अकेली नहीं हूं इस संसार में .जैसे प्रभु श्री कृष्ण हुए, राम हुए, लोगों ने तो उन पर भी कलंक लगाए. हम तो साधारण इंसान हैं. देवी चित्रलेखा ने कहा कि यदि आप मीठा खाते हैं तो आपको खट्टा भी खाना ही होता है. मैंने उस वक़्त भी अपने जीवन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने दिया था. ना आगे पढ़ने दूंगी.'
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Rates on Jan 25, 2024: अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, यहां चेक करें
अपने पति के बारे में बोलते हुए देवी चित्रलेखा ने कहा, 'हमारी अरेंज मैरिज हुई थी. वो परिचित थे, कथा में आते थे. किन्तु वो बोलते हैं ना जो होता है प्रभु जी की इच्छा से होता है.परिवार की सहमति हुई, सहयोग मिला तथा ये शादी हुई.हमें एक भक्तिमय वातावरण चाहिए था.परिवार वालों को लगता था कि पता नहीं लड़की कथा कर पाएगी या नहीं.इस चीज का सहयोग मिलेगा या नहीं? किन्तु जो सहयोग मिलना था मिला, और शादी हो गई.'