सोमवार यानी 3 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश का अनुमान बताया गया है. लेकिन तापमान में इजाफा होने की भी बात कही जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 8 जुलाई तक हल्की बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है.
बता दें कि मॉनसून का असर अब धीरे धीरे पूरे देश में दिखने लगा है. आमतौर पर पूरे देश को मॉनसून 8 जुलाई तक कवर करता है. लेकिन इस बार एक हफ्ते पहले ही मॉनसून ने दस्तक दे दी है. पिछले दिनों उत्तर भारत के कई राज्यों में जैसे मैदानी और पहाड़ी इलाकों को भारी बारिश का सामना करना पड़ा था.
एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि जून के महीने में 16 राज्यों समेत केंद्र शासित जगहों पर बारिश की कमी को देखा गया. जो 69 प्रतिशत और 60 प्रतिशत साधारण बारिश से कम थी.