Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मौसम (Weather) बदलने लगा है. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान दो डिग्री तक बढ़ सकता है. वीकेंड पर सर्द हवाओं का असर कम होगा इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. दिल्ली वालों को दिनभर तेज हवाओं के कारण ठंड महसूस हो रही है, लेकिन तेज धूप निकलने के बाद राहत भी महसूस हो रही है.
दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सापेक्षिक आर्द्रता 89 प्रतिशत दर्ज की गई.
मौसम कार्यालय ने आसमान साफ रहने और दिन में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सतही हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक सुबह दिल्ली का एक्यूआई 158 रहा जो 'मध्यम' श्रेणी में है.
Mumbai में सनसनीखेज वारदात, Facebook LIVE के दौरान शिवसेना नेता को मारी गोली, देखिए भयानक video