दिल्ली में सर्दी और कोहरे की दोहरी मार के बीच आज गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-पूर्व दिशाओं से चल रही ठंडी हवा से दिल्ली का पारा गिर गया. अनुमान है कि शुक्रवार को सुबह के तापमान में कुछ और गिरावट होगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही, आशंका जताई है कि सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे गणतंत्र दिवस की परेड में होने वाले हवाई करतब को देखना मुश्किल हो सकता है.अभी दिल्ली-एनसीआर कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है.
IMD के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.सामान्य से तीन डिग्री कम दिल्ली का मंगेशपुर इलाका सबसे ठंडा रहा.यहां का अधिकतम तापमान सबसे कम 14.1 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
घने कोहरे असर रेल, सड़क और हवाई यातायात पर भी पड़ा है. वहीं, शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से विमानों की आवाजाही प्रभावित होगी क्योंकि कई घंटे तक एयर रूट बाधित रहेगा. तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर भी दोपहर 12 बजे के बाद तक ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.
ये भी पढ़ें: Modi-Macron: PM मोदी और मैक्रों ने जयपुर में ली चाय की चुस्कियां, फ्रांस के राष्ट्रपति ने किया UPI पेमेंट