दिल्ली NCR में सोमवार देर रात को झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आई.बारिश होने से उमस भरी
दिल्ली को गर्मी से राहत मिली. झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया और बारिश के साथ आई आंधी की वजह से कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए जिससे रात में ट्रैफिक कंट्रोल करने में मुश्किलें आईं.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में फिर से तापमान 40 डिग्री के पार हो जाएगा.IMD की रिपोर्ट के अनुसार चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और उसके आस पास के इलाकों में बना हुआ है.
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आज भी दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना है.वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों के साथ साथ पंजाब और हरियाणा में भी आंधी और बारिश के आसार हैं.