दिल्ली में लगातार मौसम करवट बदल रहा है. धूप और बादलों की लुकाछिपी के बीच दिल्ली के मौसम में लगातार ठंडक बनी हुई है. मार्च के हफ्ते की शुरुआत से बारिश और गर्मी के बीच बुधवार को लगातार दूसरे दिन यहां की सुबह 13 सालों में सबसे ठंडी दर्ज की गई.न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है. 2012 से लेकर अब तक 13 वर्षों में छह मार्च को इतना कम न्यूनतम तापमान पहले नहीं रहा है.
मंगलवार को भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग का मानना है कि 11 मार्च से तापमान में वृद्धि होगी और मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया है. अगले चार दिनों तक दिल्ली का तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है. सोमवार के बाद अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.