Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में बीते पांच महीनों के बाद वायु की गुणवत्ता में सुधार होने लगा है. इसे देखते हुए ग्रैप की सभी पाबंदियों को हटा लिया गया है. मंगलवार को दिल्ली में हुई हल्की बारिश के चलते अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी कि AQI 200 के नीचे चला गया. इस बीच दिल्ली में 8 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं भी चली.
बुधवार को दिल्ली में मौसम साफ़ रहने की संभावना जताई गई है. दोपहर के समय धूप निकल सकती है. वहीं मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शुक्रवार को दिल्ली में दोबारा बारिश हो सकती है. शुक्रवार से तापमान में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की जाएगी.