Delhi Vivek Vihar Fire: शाहदरा की डीएम ऋषिता गुप्ता मंगलवार को विवेक विहार में नवजात शिशु देखभाल केंद्र का जायजा लेने पहुंची, जहां 25 मई को भीषण आग लगने से 6 नवजात शिशुओं की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. विवेक विहार अग्नीकांड मामले पर उन्होंने कहा , 'हम उस पहलू पर भी गौर करेंगे कि उनके लाइसेंस में क्या समस्या थी.'
उन्होंने कहा, 'अभी यहां पर दुर्घटना परिसर है. जो भी फायर की वजह से डैमेज हुआ है. अभी उसकी ही पहचान हो पाई है. अभी धीरे-धीरे इस पर काम चल रहा है कि कहां-कहां पर और डैमेज हुआ है.'
आपको बता दें कि दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक चाइल्ड हॉस्पिटल में शनिवार 25 मई की देर रात आग लग गई. हादसे में 6 नवजात की मौत हो गई. वहीं, 5 का रेस्क्यू किया गया था. दो मंजिला बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर न्यू बॉर्न बेबी केयर सेंटर था. इसमें कुल 12 बच्चे भर्ती थे.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन कीची और डॉ. आकाश को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों 30 मई तक पुलिस हिरासत में हैं.
इसे भी पढ़ें- General Election 2024: वाराणसी में जुटेंगे 'इंडिया' गठबंधन के नेता, पीएम मोदी के खिलाफ फूकेंगे सुर