Delhi Jahangirpuri violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है. मामले में अबतक 14 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) और 10 को हिरासत में लिया गया है. पुलिस को हिंसा से जुड़े 100 वीडियो (video) भी मिले हैं. वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
मामले में दर्ज FIR के मुताबिक, शोभा यात्रा शांति से चल रही थी. जब मस्जिद के पास यात्रा पहुंची तो अंसार नाम का शख्स 4-5 लड़कों के साथ आया और शोभा यात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा और हंगामे की शुरुआत हुई. फिर दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी (Stone pelting) हुई. FIR में हंगामे के बीच फायरिंग (Firing) का भी जिक्र है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार होनेवालों में शोभायात्रा पर फायरिंग करने वाला भी शामिल है, जो एक सब इंस्पेक्टर को लगी थी. आरोपी के पास से पिस्टल भी जब्त किया गया है.
वहीं हिंसा के 2 ऐसे वीडियो मिले हैं, जिसमें उपद्रवी दिल्ली पुलिस के सामने तलवार लहराते दिख रहे है, दूसरे वीडियो में बड़ी संख्या में उग्र भीड़ घरों और दुकानों में तोड़फोड़ और पथराव करते दिखे. इस हिंसा और हंगामे में घायल होनेवालों में कुछ पुलिसकर्मियों के साथ कई आम लोग भी शामिल है
दिल्ली की पुलिस जहांगीरपुरी की घटना के बाद अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं जहांगीरपुरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. मामले की जांच स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है. जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं.