ये तस्वीर यूपी या बिहार की नहीं बल्कि यह देश की राजधानी दिल्ली की है. जहां एक रिक्शा चलाक पानी के बहाव के साथ अपने हाथ को पतवार बना कर चलाता दिखाई दे रहा है. ये तस्वीर दिल्ली के लाल किला की है. दिल्ली में यमुना यहां सड़कों पर बह रही है.
आलम यह है कि कई जगहों पर सड़क पूरी तरह पानी में डूब चुकी है. राजधानी में कुछ मैट्रो स्टोशनों को भी फौरी तौर पर बंद कर दिया गया है. यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन में पानी घुने की वजह से मेट्रो की आवाजाही बंद है. इस बीच दिल्ली सरकार ने रविवार तक राजधानी के सभी स्कूल-कॉलजों को बंद करने का ऐलान किया है.