Delhi Pollution: दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूल में क्लासेस को 10 नवंबर तक ऑनलाइन आयोजित करने का आदेश दिया है. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लागू किए गए GRAP स्टेज-4 के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. केवल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों को स्कूल जाना होगा.
बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को घोषणा की है कि वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने की कवायद के तौर पर शहर में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन कार योजना लागू की जाएगी. इस योजना का समय बढ़ाने पर फैसला 20 नवंबर के बाद लिया जाएगा.
Odd-Even Rule in Delhi: दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू, प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार का फैसला