Delhi Politics: 'LG साहिब, आप तो विपक्ष की भूमिका निभा रहे...'CM केजरीवाल और LG विनय में छिड़ी जुबानी जंग

Updated : Mar 05, 2024 19:55
|
Editorji News Desk

Delhi Politics: दिल्ली के सीएम अरविंद  केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय सक्सेना के बीच सोशल मीडिया पर नोंक-झोंक हो गई. दरअसल, विनय सक्सेना ने संगम विहार इलाके का जायजा लिया और साफ-सफाई और तमाम व्यवस्थाओं को लेकर ट्वीट कर लिखा कि सीएम केजरीवाल से अनुरोध है कि दिल्ली और दिल्ली की आम जनता की समस्याओं की तरफ ध्यान दें. इस पर केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह शुक्रगुजार हैं कि उनकी कमियां बताई गईं. साथ ही सीएम केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि 'आप तो विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.' बता दें कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य सचिव को इन समस्याओं के मद्देनजर संज्ञान लेने का आदेश दिया है.

एलजी ने ट्वीट कर क्या लिखा था?

विनय सक्सेना ने ट्वीट कर लिखा, 'सीएम केजरीवाल से अनुरोध है कि दिल्ली और दिल्ली की आम जनता की समस्याओं की तरफ ध्यान दें. आपकी जानकारी के लिये कुछ तस्वीरें संलग्न कर रहा हूं. सम्बंधित सभी विभाग- I&FC, जल बोर्ड, शहरी विकास, DSIIDC पूर्णतः दिल्ली सरकार के अधीन हैं और MCD भी आपके तहत ही है. ऐसी ही स्थिति मैने किराड़ी और बुराड़ी में भी देखी. बेतरतीब लटकती बिजली की तारें खतरनाक हैं और उबड़-खाबड़ सड़क पर मेरे सामने ही रिक्शा पलटा और एक महिला घायल हुई. उफनती नालियाँ, कचरे के ढेर और सीवर के बदबूदार पानी से भरी गलियां, भारत की राजधानी में होंगी, देश इसकी कल्पना नहीं कर सकता. स्थानीय निवासियों के अनुरोध पर कल संगम विहार गया था. 9 साल के शिगूफों के बावजूद इलाके में रह रहे 20 लाख से ज्यादा लोग मूलभूत जनसुविधाओं से वंचित, नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. यहां पर न सड़कें हैं, न सीवर, न कूड़े की सफाई.'

 सीएम केजरीवाल ने क्या प्रतिक्रिया दिया?

CM केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'LG साहिब, मैं आपका शुक्रगुज़ार हूँ कि आपने हमारी कमियां बताईं. इसके पहले आपने किराड़ी और बुराडी की कमियों को भी उजागर किया था. मैं अभी मुख्य सचिव को आदेश दे रहा हूं कि वो सात दिन के अंदर इन सभी इलाक़ों की इन सभी कमियों को दूर करें.'

केजरीवाल ने तंज कसते हुए लिखा, 'जो काम आप कर रहे हैं, वो काम विपक्ष को करना चाहिए था. सत्ता पक्ष की कमियां निकालना विपक्ष का काम है. दुर्भाग्यवश, आज विपक्ष यानि बीजेपी के सातों सांसद राजनीति से सन्यास लेने में व्यस्त हैं और आठों विधायक गहरी निद्रा में सोये हैं. यही कारण है कि दिल्ली की सत्ता पिछले 26 साल से बीजेपी से दूर है. इसलिए, मज़बूरीवश, LG के संवैधानिक पद पर होते हुए भी विपक्ष की भूमिका आपको निभानी पड़ रही है.'

'जो कमियां आपने बतायी हैं - जिन अधिकारियों को ये काम करना था और उन्होंने नहीं किया, उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त एक्शन होना चाहिए. “services” और “vigilance” आपके अधिकार क्षेत्र में आता है. अगर ये मेरे अंडर होता तो मैं ना केवल ऐसे लापरवाह अफ़सरों को तुरंत सस्पेंड करता बल्कि उनके ख़िलाफ़ ऐसा एक्शन लेता कि फिर कोई अधिकारी ऐसी कोताही करने की हिम्मत ना करता. मैं उम्मीद करता हूँ कि आप इन विभागों के सबसे सीनियर अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड करेंगे और उन्हें exemplary सज़ा देंगे. 2 करोड़ दिल्लीवासी आपके एक्शन का इंतज़ार करेंगे.'

इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi On PM Modi: एमपी में बोले राहुल गांधी 'मोदी चाहते हैं आप जय श्रीराम बोलें और भूखे मर जाएं'
 

Delhi Politics

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?