PM Modi Visits New Parliament Building: PM नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 30 मार्च को संसद की नई बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया. PM ने बिल्डिंग में एक घंटे से ज्यादा वक्त बिताया और हर कार्य का बारीकी से मुआयना किया. पीएम ने निर्माण में जुटे श्रमिकों से भी बातचीत की. PM के विजिट की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसमें पीएम संसद के भव्य हॉल में दिखाई दे रहे हैं. PM की विजिट में उनके साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) भी मौजूद रहे.
10 दिसंबर 2020 को PM ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. नया भवन अक्टूबर 2022 के शीतकालीन सत्र तक तैयार होने की उम्मीद है. नई संसद का क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर होगा. नए कॉम्प्लेक्स का आकार ट्राएंगुलर होगा. नई बिल्डिंग को 150 से ज्यादा सालों तक के लिए तैयार किया जा रहा है.
ये भी देखें- New Parliament Building: अंदर से शानदार दिखता है नया संसद भवन?