Delhi Ordinance Bill: संसद में मंगलवार को दिल्ली सर्विस बिल पेश कर दिया गया है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच की जुगलबंदी को देखकर सभी लोग हंसने गले. दरअसल, मामला हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और गृहमंत्री अमित शाह का था. बिल पेश किए जाते ही एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी इस पर बोलने के लिए खड़े हो गए.
चेस और लूडो का खेल चल रहा...
उन्होंने कहा कि दिल्ली सर्विस बिल पर चेस और लूडो का खेल चल रहा है. जैसे ही उन्होंने यह बात कही गृहमंत्री अमित शाह समेत सदन में मौजूद तमाम सदस्य ठहाके लगाने लगे.
विपक्ष ने संसद में जमकर किया हंगामा
बता दें कि दिल्ली सर्विस बिल पेश होते ही विपक्ष ने संसद में जमकर हंगामा किया. विपक्ष की ओर से इस बिल पर विरोध जताते हुए नारेबाजी भी की गई. गौरलतब है कि दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार कानून बनाने जा रही है. इसे लेकर ही दिल्ली सर्विस बिल लोकसभा में पेश किया गया है.
केंद्र और दिल्ली सरकार में टकराव
इससे पहले दिल्ली के बॉस को लेकर आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार में टकराव देखने को मिल रहे थे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को दे दिया था.