Delhi News: दिल्ली के ओखला(Okhla) फेज-2 इलाके के संजय कॉलोनी में बेसमेंट की खुदाई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन इमारत की बेसमेंट की दीवार गिरने से 13 मजदूर दब गए. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
देखते ही देखते कार्य कर रहे मजदूरों के परिजन इकट्ठा होने लगे. हालांकि इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी के साथ साथ रेस्क्यू टीम भी पहुंची और बेसमेंट में दबे हुए मजदूरों को निकालने में जुट गई.
हालांकि मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया कि बिल्डिंग के बेसमेंट की खुदाई चल रही थी और मिट्टी गिरने की सूचना मिली जिसमें कुछ मजदूरों की दबे होने की बात कही गई. हालांकि सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और फंसे हुए लोगों को बचाने का कार्य जारी है.
13 लोगों में से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है.