दिल्ली से पानीपत जा रही इंडियन ऑयल (Indian Oil) की पाइपलाइन से तेल की चोरी का मामला सामने आया है. इस मामले में जिला पुलिस ने पोचनपुर निवासी राकेश को गिरफ्तार किया है.पाइपलाइन से चोरी के मामले का पता तब चला जब इंडियन ऑयल प्रबंधन ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पाइपलाइन में पोचनपुर गांव के आसपास से प्रवाहित हो रहे तेल का दबाव कम हो रहा है.इससे अंदाजा लगाया गया कि तेल का कहीं न कहीं रिसाव हो रहा है, जिसके बाद चोरी की आशंका जताई गई. मामले से पुलिस को अगवत कराया गया.
इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपित तक पहुंची. मामले की छानबीन जारी है.छानबीन के दौरान पुलिस ने पाया कि मुख्य पाइपलाइन तक पहुंचने के लिए चोरों ने करीब 40 मीटर लंबी सुरंग खोदी थी.इस सुरंग से प्लास्टिक की पाइपलाइन गुजरती थी. प्लास्टिक की पाइपलाइन के माध्यम से ही तेल आरोपितों तक पहुंचता था. 40 मीटर की लंबाई वाले हिस्से के प्लॉट का मालिक राकेश नामक शख्स का है.पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया.