PM House: सोमववार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Delhi) के घर के ऊपर ड्रोन (drone) उड़ने की खबर सामने आई थी. हालांकि तमाम जांच पड़ताल के बाद SPG को इस दौरान ऐसा कुछ भी नहीं मिला. जिसके बाद तमाम आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली. पुलिस ने बताया कि उसे सुबह करीब पांच बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) में फोन आया था कि प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर एक ड्रोन जैसी वस्तु उड़ते हुए देखी गयी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. यहां तक की हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) को भी कुछ नहीं मिला है. पुलिस ने कहा कि आसपास के इलाकों में गहन तलाश अभियान चलाया गया लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली.
दरअसल प्रधानमंत्री के सरकारी घर के अंदर एक रडार है जो 2 किलोमीटर के रेडियस में अगर कुछ भी उड़ते हुए दिखाई देता है तो उसे कैच कर अलर्ट भेजता है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने कई घंटे तक जांच की, लेकिन ड्रोन उड़ने की कोई खबर नहीं मिली.