Delhi Metro: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर दिल्ली मेट्रो (Delhi metro timing) की लाइनों पर मेट्रो सेवा जल्दी शुरू की जाएगी. DMRC ने इस बाबत ट्वीट किया है. दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “यात्रियों को 15 अगस्त 2023 (मंगलवार) को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 5 बजे से शुरू होंगी. सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी”. हालांकि सभी स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं 14 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी.
77वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. मेट्रो स्टेशनो पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा के तौर पर लाल किले, सभी ऐतिहासिक स्थानों और अस्पतालों में 10,000 से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. अलग-अलग इलाकों में 1000 से ज्यादा CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. राजघाट, आईटीओ और लाल किला के आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है.