Delhi-Meerut Rapid Rail: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल को 'नमो भारत' के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 20 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है. आम यात्री 21 अक्टूबर से इस ट्रेन से सफर का आनंद ले सकेंगे.
बता दें कि देश को कल पहली रैपिड ट्रेन(RAPIDX) की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:15 बजे साहिबाबाद में रैपिड ट्रेन को झंडी दिखाएंगे. केंद्र सरकार ने इस रैपिडेक्स ट्रेन का नाम बदलकर 'नमो भारत' रखने का फैसला किया है.
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल को 'नमो भारत' नाम दिए जाने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "उन्हें ऐसा करने दीजिए। जब वह अपने नाम पर एक स्टेडियम बनवा सकते हैं. परंपरागत रूप से चीजें किसी की याद में दूसरों द्वारा बनाई जाती हैं. प्रधानमंत्री से पूछें कि वह इसे क्यों बना रहे हैं.''
Israel-Hamas War : पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की बात ,व्यक्त की संवेदना