दिल्ली में कथित शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ED ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में पेश करते हुए बड़ा दावा किया है. ED के मुताबिक घोटाले से मिले फंड के एक हिस्से का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव प्रचार (Goa election campaign) में किया है.
ED के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए सर्वे टीम में काम करने वाले वॉलेंटियर्स को 70 लाख रुपए का कैश भुगतान किया गया था. ED को 'आप' कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर (Vijay Nair) ने बताया कि कुछ निश्चित लोग इसमें शामिल थे.
चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि नायर ने पार्टी के लिए YSRCP सांसद मगुन्टा श्रीनिवासुलु रेड्डी 100 करोड़ रुपये की रिश्वत प्राप्त की.
दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ईडी की चार्जशीट को काल्पनिक बताते हुए कहा है कि एजेंसी का इस्तेमाल सिर्फ सरकार गिराने और बनाने के लिए किया जा रहा है.