Delhi Liquor Policy: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में अब 3 मई को सुनवाई होगी. मंगलवार यानी कि 30 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ईडी पर सवाल उठाया. कोर्ट ने आम चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) से जवाब मांगा है. अब ईडी 3 मई को कोर्ट में जवाब देगा.
बता दें कि मंगलवार को दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पर सुनवाई हुई. अदालत में केजरीवाल की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पक्ष रखा. जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ सुनवाई कर रही है.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल को कथित एक्साइज ड्यूटी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही वो न्यायिक हिरासत में हैं.
इसे भी पढ़ें- Prajwal Revanna Suspended: JD(S) ने प्रज्वल रेवन्ना को किया सस्पेंड, जारी किया 'कारण बताओ नोटिस'