दिल्ली की कथित शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. इस दौरान कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के लिए 12 अक्टूबर की तारीख तय की है. इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान देश की टॉप कोर्ट ने ईडी से सवाल भी किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदालत ने कहा कि ईडी का कहना है कि रकम एक राजनीतिक दल को गई है. SC ने पूछा कि अगर राजनीतिक दल लाभार्थी है तो आम आदमी पार्टी को आरोपी क्यों नहीं बनाया?
बता दें कि इससे पहले ईडी ने आप सांसद संजय सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उन्हें गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया. संजय सिंह की गिरफ्तारी भी कथित शराब नीति घोटाला मामले में हुई है.