Delhi Liquor Policy: जमानत पर रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत नहीं मिली है. देश की टॉप कोर्ट ने जमानत पर फैसला देने से इनकार कर दिया है.
कोर्ट केजरीवाल से हाई कोर्ट के आदेश का इंतजार करने के लिए कहा है. मामले में अगली सुनवाई बुधवार को होगी.
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे थी. हालांकि हाई कोर्ट में ईडी की याचिका पर सुनवाई के दौरान निचली अदालत के फैसले पर स्टे लगा दिया गया था.